मेट्रो में 2 महिलाओं का घमासान- खूब हुई गाली गलौज- भौंकती है भौंक

Delhi और NCR क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो ट्रेन की खूबियां अब लोगों की उल जलूल हरकतों के चलते दब गई।

Update: 2023-08-03 08:17 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो ट्रेन की खूबियां अब लोगों की उल जलूल हरकतों के चलते दब गई हैं। जबकि दिल्ली मेट्रो अब रोजाना होने वाले नए-नए कारनामों को लेकर खूब चर्चाएं बटोर रही है। अब मेट्रो ट्रेन के भीतर दो महिलाओं के बीच हुए घमासान का मामला सामने आया है। जबरदस्त गाली गलौज के साथ एक दूसरे के ऊपर भारी पड़ रही महिलाएं खूब खरी-खोटी सुना रही है। नाराज हुई एक महिला कहती है कि भौंकती है भौंक, जितनी मर्जी आए भौंक। दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर 2 महिलाओं के घमासान का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देश की राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो ट्रेन का होना बताया जा रहा है।


वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 महिलाएं अगल-बगल बैठकर मेट्रो ट्रेन के भीतर यात्रा कर रही हैं। इसी बीच एक महिला अपनी बराबर में बैठी दूसरी महिला पर बुरी तरह से भड़कते हुए कहती है कि हां मैं पागल हूं, इस पर उसके बगल में बैठी महिला तपाक से जवाब देती है कि शांति से बैठे, मेरा दिमाग मत चाट। यह बात सुनते ही बुरी तरह से आगबबूला हुई दूसरी महिला कहती है कि तू मेरा दिमाग मत चाट और चुपचाप शांति से बैठ। दूसरी कहती है कि पहले तू चुप हो जा। इस पर बराबर में बैठी महिला कहती है कि मैं चुप नहीं रहूंगी।


यह बात सुनते ही नाराज हुई दूसरी महिला तुरंत कहती है कि भौंकती है भौंक, जितनी मर्जी आए भौंक। इसके बाद गुस्साई हुई यह महिला अपनी सीट से उठकर दूसरे स्थान पर जाकर बैठ जाती है, लेकिन वह वहां पर भी चुप नहीं होती है और दूसरी औरत को खरी खोटी सुनाते हुए कहती है कि भौंक भौंक। जब दोनों महिलाओं का यह घमासान अपने चरम पर पहुंच जाता है तो अचानक दूसरी महिला भड़कते हुए कहती है कि जूता उठाकर तेरी पिटाई करूंगी, बदतमीज कहीं की। इस पर दूसरी महिला चिल्लाकर कहती है जूता नहीं तू डंडा मार, बेल्ट मार, बंदूक मार, जूते के जमाने गए आजकल, गोली चलती है गोली। इसी बीच गाड़ी में सफर कर रहे यात्री दोनों महिलाओं को जब समझाने की कोशिश करते हैं तो वह उन्हीं के ऊपर भड़क जाती है।Full View

Tags:    

Similar News