घर घर जाकर किए गए सर्वे में 2 लाख मतदाता गायब- ढूंढने को नोटिस जारी

किये गये सर्वे के 27 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 8143501 रह गई है।

Update: 2023-10-28 11:28 GMT

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाता सूचियां के पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर कराए गए विशेष सर्वे में प्रदेश भर के लाख मतदाता गायब हुए मिले हैं। बूथ दर बूथ जाकर किए गए सर्वेक्षण में यह मामला सामने आने के बाद अब गायब मिले मतदाताओं के मामले में नोटिस जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सी षणमुगम ने विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरूआत करने के बाद आयोजित की गई प्रेस वार्ता में राज्य के मतदाताओं एवं मतदेय स्थलों से संबंधित जानकारी देते हुए बताया है कि 27 जनवरी को उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 8167568 थी। जिसमें 4235953 पुरुष एवं 3931320 महिला एवं 295 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे।

घर घर जाकर किये गये सर्वे के 27 अक्टूबर को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 8143501 रह गई है। जिसमें 4218089 पुरुष तथा 3925143 महिलाएं एवं 269 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इस तरह से तकरीबन 200000 मतदाता विशेष सर्वेक्षण में गायब हुए मिले हैं।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से घर-घर जाकर सर्वेक्षण कराया गया था। इसके लिए विशेष टीमें लगाई गई थी। इस दौरान 191376 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जो कि सर्वे के दौरान गायब मिले हैं।

आसपास के गांव मोहल्ले वालों ने भी उनके वहां पर नहीं होने की बात कही है। अब इन सभी को निर्वाचन कार्यालय की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसका 7 दिन के भीतर उन्हें जवाब देना है। इसके बाद एआरओ बनाए गए एसडीएम तथा एईआरओ तहसीलदार इनका निस्तारण करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News