सड़क हादसे में नाबालिग समेत 2 की मौत

दो अलग सड़क हादसों में एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। आधिकारी सूत्रों ने गुरूवार को यह जानकारी दी है।;

Update: 2021-11-04 12:22 GMT

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दो अलग सड़क हादसों में एक नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। आधिकारी सूत्रों ने गुरूवार को यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के डमहल हांजीपुरा के कौसरबल इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में बुरहान को तुरंत अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बुरहान राशिद ठोकर (17) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार एक अन्य घटना में कुछ दिन पहले सोपोर की सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। श्रीनगर में एसकेआईएमएस अस्पताल में आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बांदीपोरा के शब्बीर अहमद सोफी के रूप में हुई है।





वार्ता

Tags:    

Similar News