हाईवे पर जमा हुए 2 फीट पानी ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार- एक लेन बंद
वाहनों को एक ही लेन से निकाला जा रहा है, जिसके चलते वाहनों को रेंग रेंग कर चलना पड़ रहा है।
मुरादाबाद। लगातार हो रही बारिश का कहर पब्लिक पर बुरी तरह से टूट रहा है। कोसी नदी का पानी भर जाने की वजह से हाईवे पर 2 फीट पानी भर गया है, जिसके चलते एक लेन बंद कर दी गई है।
रविवार को मुरादाबाद- दिल्ली हाईवे पर कौसी नदी के पानी ने पहुंचकर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। तकरीबन 2 फीट पानी हाईवे पर जमा हो जाने के बाद हो रही परेशानी को देखते हुए हाईवे की एक लेन बंद कर दी गई है।
अब हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को एक ही लेन से निकाला जा रहा है, जिसके चलते वाहनों को रेंग रेंग कर चलना पड़ रहा है।
उधर उत्तर प्रदेश में घाघरा, कोसी, शारदा और सरयू नदियों के उफान पर आ जाने से पब्लिक पर आफत आ गई है। बहराइच में घाघरा और सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से 20 गांव में आई बाढ़ से ग्रामीण बुरी तरह से बेहाल हो उठे हैं।