राशन घोटाले के मामले में 15 निलंबित
सामने आए कथित राशन घोटाले के मामले में 15 अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित कर इस मामले की व्यापक जांच प्रारंभ की गयी है;
भोपाल। भोपाल संभाग मेंं सामने आए कथित राशन घोटाले के मामले में 15 अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित कर इस मामले की व्यापक जांच प्रारंभ की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अनाज के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरण से जुड़े मामले में व्यापक अनियमितताएं सामने आने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने मंगलवार को भोपाल की तत्कालीन जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति शाह के अलावा 14 अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित किया है। अन्य निलंबितों में संतोष उइके, विनय सिंह, प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह जादौन, दिनेश अहिरवार और एल एस गिल शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने खाद्य वितरण मामले में व्यापक अनियमितताएं कीं।
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा आठ ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, जिन्होंने इस मामले की अनदेखी की। इनमें अनिल तंतुवाय, सौरभ जैन, अनिल तिवारी, सुरेश गुर्जर, राजेश खरे, अंकित हंस, शरद पंचोली और आशीष तोमर शामिल हैं। इनके पद सहायक आपूर्ति अधिकारी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बताए गए हैं। वहीं जांच कार्य में लापरवाही बरतने पर जसराम जाटव, मयंक चंदेल, सैयद परवेज और रामकन्या कछावा को आरोपपत्र जारी किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि भोपाल संभाग में पिछले दो तीन वर्षों के दौरान गरीबों में करोड़ों रुपयों मूल्य के राशन वितरण में व्यापक अनियमितताएं हुयी हैं। अधिकांश मामलों में संबंधित हितग्राहियों को राशन वितरित ही नहीं किया गया और कागजों में खानापूर्ति पूरी कर दी गयी। इस मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने हाल ही में व्यापक और गुप्त रूप से जांच करायी। इस मामले के सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
वार्ता