भर्ती कैम्प में 15 बच्चों का चयन- प्रशिक्षण के लिये जायेंगे देहरादून
प्रशिक्षण के लिए 25 नवंबर देहरादून ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्टिंग करना है।;
शामली। किसान इण्टर कॉलेज में एसआईएस इण्डिया लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में लगाये गए भर्ती शिविर कैम्प में 15 बच्चों का चयन करके पंजीकरण किया गया और इन सभी बच्चों को प्रशिक्षण के लिए 25 नवंबर देहरादून ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्टिंग करना है।