बाइक सवार कलेक्शन एजेंट से शस्त्रों की नोक पर सवा लाख की लूट
पुलिस ने घंटों तक नाकेबंदी करते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग सका।
मेरठ। तकरीबन आधा दर्जन गांव से किस्तों की वसूली करके आ रहे बाइक सवार कलेक्शन एजेंट से पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने तकरीबन सवा लाख रुपए की नगदी लूट ली। शस्त्रों के बल पर आतंकित करते हुए लूटी गई नकदी को लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित एजेंट की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घंटों तक नाकेबंदी करते हुए लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
बुधवार को सहारनपुर के गांव शेखपुरा निवासी प्रदीप माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट के तौर पर सरधना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में ऋणदारों से कुछ किस्तों की उगाही करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था।
सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव के निकट स्थित राजबाहे के पास पहले से घात लगाए बैठे 4 बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर उसे रोक लिया और उसकी तलाशी लेते हुए तकरीबन सवा लाख रुपए की नगदी, मोबाइल फोन तथा उसकी बाइक लूट ली। शोर मचाने पर बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी की दहशत में आए कलेक्शन एजेंट से लूटी गई बाइक पर बैठकर बदमाश फरार हो गए। दिन निकलते ही लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश भी की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए लूटपाट कर भागे बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।