सहारनुपर से आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द- इतने घंटे मार्ग रहेगा बाधित
ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कार्य पूर्ण होने तक बस या अन्य वाहनों से सफर करना पड़ेगा।;
सहारनपुर। सहारनपुर-शामली रेल मार्ग पर डीएफसीसीआईएएल द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते सहारनपुर-शामली मार्ग पर एक दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कार्य पूर्ण होने तक बस या अन्य वाहनों से सफर करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि सहारनपुर-शामली रेल मार्ग पर डीएफसीसीआईएएल द्वारा टपरी-मनानी के बीच कार्य किया जायेगा। बताया जा रहा है कि यह कार्य तकरीबन 12 घंटों में पूर्ण होगा। 12 घंटों के लिये रेलवे विभाग ने सहारनपुर-शामली रेल मार्ग पर ट्रैफिक ब्लॉक किया है। ट्रैफिक प्रातः 7ः30 से लेकर सायं 7ः30 तक रहेगा।