10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम -जानिए कब होंगे घोषित

10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्दी घोषित किये जायेंगे।

Update: 2021-07-13 18:01 GMT

बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम इसी महीने के अंतिम सप्ताह में घोषित किये जायेंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जरोली ने आज बताया कि 10वीं और 12वीं के परिणाम करीब तैयार हो चुके हैं। ज्यादातर विद्यार्थियों के अंक प्राप्त हो चुके हैं। 31 जुलाई से पहले दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार परिणाम देने की जिम्मेदारी विद्यालयों पर है। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है लिहाजा 10वीं के विद्यार्थियों को आठवीं, नौ वीं और दसवीं के सत्रांक में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक दिये जा रहे हैं वहीं 12वीं के विद्यार्थियों को 10वीं, 11वीं और 12वीं के सत्रांक के आधार अंक दिये जायेंगे।

वार्ता

Tags:    

Similar News