उत्कृष्ट विवेचना के लिए 10 पुलिस अफसरों को किया जाएगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विवेचना के लिए 10 पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।;

Update: 2023-08-13 04:21 GMT

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विवेचना के लिए 10 पुलिस अफसरों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्कृष्ट विवेचना करने के लिए 10 पुलिस अफसरों को पदक देने की घोषणा की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित होने वाले इन अफसरों में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह, सीओ संजय कुमार रेड्डी, गजेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह, श्याम बहादुर सिंह, योगेंद्र सिंह, पतिराम यादव, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह आदि लोग शामिल हैं। इन सभी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News