10 फुटे सांप को लगा बिजली का झटका-खंबे से गिरा-कांप उठा रोम रोम
सांप को बिजली के झटकों से बुरी तरह से जूझते हुए देखकर लोगों की भी सांसे अटक गई
नई दिल्ली। केबिल के सहारे रेंगते हुए बिजली के खंभे पर चढ़े लगभग 10 फुट लंबे सांप को करंट का ऐसा जोरदार झटका लगा कि वह सीधा जमीन पर आ गिरा। सांप को बिजली के झटकों से बुरी तरह से जूझते हुए देखकर लोगों की भी सांसे अटक गई।
दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगभग 10 फुट लंबा सांप बिजली विभाग के केबिल के सहारे रेंगता हुआ लगभग 25 फुट ऊंचाई पर लगे खंबे पर चढ गया। जैसे ही सांप खंबे के ऊपरी हिस्से पर पहुंचा तो वह बिजली के तारों से टच हो गया। बिजली के संपर्क में आते ही उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह सीधा जमीन पर आ गिरा। इस नजारे को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से खौफजदा हो गए। बीके सिंधी कॉलोनी जागृति नगर की गली नंबर 6 के चैराहे पर लगे खंबे पर लगी डीपी पर चढ़ा सांप खुले तार के संपर्क में आने से तो बच गया। लेकिन जब वह उतरने की कोशिश कर रहा था तो सपोर्ट के लिए लगी लोहे की तार से चिपककर उसमें तेज धमाका हो गया। खंभे से उतरने की चाह में सांप के बिजली के खुले तारों से टकराने के बाद हुए विस्फोट और इस स्पार्क से 10 फुट लंबा सांप 25 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। हालाकि जमीन पर पानी और घास होने की वजह से सांप मरा तो नहीं लेकिन वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। सांप ने उस स्थान को छोड़कर भागने की कोशिश की। लेकिन करंट लगने की वजह से उसका आधा शरीर काम नहीं कर रहा था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सांप पकड़ने वाले जानकार को बुलाया। जिसने जख्मी सांप को एक बोरे में भरकर जंगल में छोड़ दिया।