संभल में हुए बवाल में 1 की मौत- पुलिस पर फायरिंग- पथराव- SP SDM व...

जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ टीम सर्वे करने के लिए पहुंची।

Update: 2024-11-24 08:52 GMT

संभल। जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में गली के भीतर घुसी भीड़ ने पुलिस पर पथराव करने के साथ फायरिंग कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। जख्मी हुए डिप्टी कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के PRO तथा सिपाही को घायल होने के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे को लेकर सवेरे शुरू हुए बवाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गली के भीतर इकट्ठा हुई भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया और फायरिंग की इस दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है। जबकि डिप्टी कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक के PRO एवं सिपाही घायल हो गए हैं।

पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए भीड़ को दूर तक दौड़ा लिया। गुस्साई भीड़ ने मस्जिद के बाहर खड़ी कारों एवं बाईकों में आग लगा दी, जिससे कई गाड़ियां जलकर राख हो गई है।

हालातों को देखते हुए जिले के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद है। डीआईजी ने भी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया है। सदर शाही जामा मस्जिद के एक बार फिर से हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए केला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी ने सिविल लाइन में वार्ड दायर किया था। 19 नवंबर को सर्वे के लिए पहुंची भीड़ ने मौके पर पुलिस पर अटैक करने का प्रयास किया था तो पुलिस और प्रशासन ने हालात संभाल लिए थे।

रविवार की सवेरे कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव के साथ जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ टीम सर्वे करने के लिए पहुंची। पुलिस ने मस्जिद के बाहर सभी रास्तों पर बैरियर लगाते हुए इलाके को सील कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद थोड़ी देर के भीतर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई।Full View

Tags:    

Similar News