ईदगाह के गेट पर लिखा जय श्री राम- दीवार पर RJD जिंदाबाद- फोर्स तैनात

Update: 2025-03-31 11:39 GMT

वैशाली। ईद उल फितर के त्योहार पर होने वाली विशेष नमाज से पहले ही ईदगाह के गेट पर किसी ने जय श्री राम का नारा लिख दिया। इतना ही नहीं ईदगाह की दीवार पर आरजेडी जिंदाबाद एरम लिखा गया था। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से जताई गई नाराजगी के बाद पुलिस ने नारे को पानी से मिटाया। मौके पर फिलहाल भारी पुलिस और तैनात की गई है।

सोमवार को बिहार के वैशाली जनपद के बिदुपुर प्रखंड के माइल पकड़ी गांव के ईदगाह के गेट पर ईद उल फितर की नमाज से पहले ही किसी व्यक्ति ने जय श्री राम का नारा लिख दिया। इतना ही नहीं गेट के साथ ईदगाह की दीवार पर आरजेडी जिंदाबाद एरम लिखा गया था।


ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जब इन नारों को लेकर गहरी नाराजगी जताई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी की सहायता से ईदगाह के गेट एवं दीवार पर लिखी गई इबारत को मिटा दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीओ सदर ने लाउडस्पीकर के माध्यम से ईदगाह पर इकट्ठा हुए लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके बाद ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई।

Similar News