महाकुंभ में योगी का ऐलान-7 जिलों को बनाकर बनेगा नया धार्मिक सर्किट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।;
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज एवं बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी समेत 7 जनपदों को मिलाकर एक नया धार्मिक क्षेत्र बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जनपद को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी होंगे। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का अपग्रेडेशन और पांच सेंटर्स की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले के तहत प्रयागराज के साथ ही पूरे क्षेत्र का सस्टेनेबल डेवलपमेंट किया जाएगा, जैसे लखनऊ में एससीआर बनाया गया है, वैसे ही चित्रकूट और प्रयागराज को मिलाकर इलाके का डेवलपमेंट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रयागराज, विंध्याचल और काशी को एक नया एक्सप्रेस वे दिया जा रहा है। प्रयागराज में फोरलेन ब्रिज निर्माण को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।