पंप हाउस में पहुंचे 7 फीट के मगरमच्छ ने रेस्क्यू के दौरान फुलाई की सांसें

वन विभाग की टीम ने पंप हाउस में विराजमान मगरमच्छ को पकड़ने के उपाय शुरू किए।

Update: 2024-10-12 12:02 GMT

कोटा। पंप हाउस के भीतर तक पहुंच गए मगरमच्छ को काबू में करने के लिए वन विभाग की टीम के पसीने बुरी तरह से छूट गए। रेस्क्यू के दौरान रस्सी तोड़कर कई मर्तबा मगरमच्छ इधर-उधर भागा। बड़ी मुश्किल से मगरमच्छ को काबू में किया जा सका।

शनिवार को किशोरपुरा नहर के पास जलदाय विभाग के दफ्तर में बनी पानी की टंकी के पंप हाउस में सवेरे के समय तकरीबन 7 फीट लंबा मगरमच्छ घुसकर बैठ गया।

तकरीबन 6:00 बजे चौकीदार की नजर जब वहां पर विराजमान मगरमच्छ के ऊपर पड़ी तो वह बुरी तरह से घबरा गया। अफसरों को दी गई जानकारी के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंप हाउस में विराजमान मगरमच्छ को पकड़ने के उपाय शुरू किए।

जैसे ही वनकर्मियों ने मगरमच्छ के गले में रस्सी डाली वैसे ही मगरमच्छ बुरी तरह से छटपटाने लगा और वह रस्सी को तोड़कर मौके से भाग निकला।

मगरमच्छ के गले में दो-तीन दफा रस्सी बांधी गई लेकिन हर मर्तबा उसने रस्सी को तोड़ दिया। तकरीबन 1 घंटे की भाग दौड़ के बाद मगरमच्छ काबू में आ सका। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।

Tags:    

Similar News