महाकुंभ में आशीर्वाद लेने के बहाने महामंडलेश्वर पर चाकू से हमला-3 शिष्या भी..
प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किया जा रहे महाकुंभ-2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर आशीर्वाद लेने के बहाने गाड़ी रूकवाते हुए चाकू से अटैक किया गया है। बचाने के लिए आगे आई तीन शिष्या भी चाकू की चपेट में आकर घायल हो गई है। चारों को महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
महाकुंभ- 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी उर्फ छोटी मां पर उस समय जानलेवा हमला किया गया जब गाड़ी में सवार होकर अपने शिविर में जा रही महामंडलेश्वर की गाड़ी को रास्ते में मिले तकरीबन आधा दर्जन हमलावरों ने आशीर्वाद लेने के बहाने रुकवा लिया।
जैसे ही महामंडलेश्वर आशीर्वाद देने के लिए गाड़ी से निकलकर बाहर आई वैसे ही पहले से बनाई गई योजना के मुताबिक बाहर खड़े हमलावरों ने उनके ऊपर चाकू से अटैक कर दिया। महामंडलेश्वर को बचाने आगे बढी तीन शिष्याओं पर भी हमलावरों ने चाकू से अटैक किया। मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। चाकू के हमले में घायल हुई महामंडलेश्वर समेत चारों लोगों को महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।