नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में सख्ती- बिना हेलमेट लगा 1.80 लाख का जुर्माना

Update: 2025-02-14 12:01 GMT

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को सख्ती से लागू करते हुए अधिकारियों द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे 22 वाहन चालकों पर 1 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की कार्यवाही शुरू होते ही बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचाने वालों में हड़कंप मच गया है।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात ऐश्वर्या उपाध्याय की अगवाई में गठित की गई संयुक्त टीम द्वारा नगर के पेट्रोल पंपों पर की गई छापामार कार्यवाही से बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

टीम द्वारा पेट्रोल पंप पर पहुंचकर की गई जांच में बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने के लिए आए 22 दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। सभी चालकों पर कुल 180000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।नो हेलमेट नो फ्यूल के अंतर्गत कार्यवाही करने वाली टीम में एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, फतेहगढ़ थाना अध्यक्ष के अलावा जिला पूर्ति दफ्तर का स्टाफ शामिल रहा।

Similar News