ठाणे। आबकारी विभाग की ओर से मिलावटी और नकली दारु को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत तकरीबन 14 लाख रुपए की नकली विदेशी शराब को जब्त करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही उस समय की गई जब नकली दारु को महंगे ब्रांड की बोतलों में पैक किया जा रहा था। महाराष्ट्र के आबकारी विभाग की ओर से ठाणे जनपद में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत छापामार कार्यवाही करते हुए 14 लाख रुपए की नकली विदेशी शराब को जप्त किया गया है।
ठाणे जनपद के शाहपुर और कर्जत तालुका में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने दमन और गोवा से लाई गई सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में पैक किया जा रहा था। आबकारी विभाग की ओर से यह कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के बाद की गई। आबकारी विभाग की इस छापामार कार्यवाही से अब नकली दारू का कारोबार करने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।