अपराधियों ने रेता पिता और पुत्र का गला
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति और उसके पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी।
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति और उसके पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नौला पंचायत के गाड़ा गांव निवासी कमलेशवरी प्रसाद (60) और उसका पुत्र ओम प्रकाश (32) सोमवार की रात घर पर थे, तभी अपराधियों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
वार्ता