कर्नाटक सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव नोटिस
कर्नाटक में 15 माह पुरानी बी एस येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारामैया ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया
बेंगलुरू। कर्नाटक में 15 माह पुरानी बी एस येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दारामैया ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव नोटिस दिया।
सिद्दारामैया ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वरी हेगड़े कागेरी को यह नोटिस सौंपा है।
अध्यक्ष ने नोटिस सौंपे जाने की पुष्टि की है और कहा कि अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर चर्चा के वास्ते तिथि और समय शनिवार को तय किया जायेगा।
सिद्दारामैया ने अध्यक्ष से अविश्वास प्रस्ताव नोटिस को सदन की अन्य कार्यवाही से परे प्राथमिकता की श्रेणी में रखने जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में विश्वास खो चुके हैं , इसलिए यह नोटिस दिया गया है।
दूसरी तरफ प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक ने अविश्वास प्रस्ताव नोटिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के पास पूरा बहुमत है और उसकी स्थिरता को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत से कांग्रेसी विधायक भाजपा में आने के लिए अधीर हैं।
वार्ता