कार के भीतर चली गोली और आबकारी इंस्पेक्टर हुए लहूलुहान-मचा..

Update: 2025-04-01 12:16 GMT

सीतापुर। कार के भीतर चली गोली की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों के साथ परिजनों ने भीतर बुरी तरह से लहू लुहान हुए पड़े आबकारी इंस्पेक्टर को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जिस पिस्टल से गोली चली थी उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

मंगलवार को सीतापुर में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात आलोक श्रीवास्तव ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है।बांदा जनपद में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात आलोक श्रीवास्तव द्वारा सुसाइड किए जाने का उस समय पता चला जब कार के भीतर से गोली चलने की आवाज आई और परिजनों के साथ आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

कार की खिड़की खोलकर देखा तो अंदर आबकारी इंस्पेक्टर बुरी तरह से लहूलुहान हुए पड़े थे। परिजन और अन्य लोग तुरंत उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आबकारी इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने और उनके लाइसेंसी की पिस्टल को जब्त करने वाले पुलिस अधिकारी सुसाइड की वजह पता लगाने में जुटे हुए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Similar News