नई दिल्ली। पेट्रोलियम कंपनियों ने पब्लिक पर मेहरबान होते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी कर दी है। इससे जहां खाने का स्वाद बढ़ेगा वहीं पब्लिक की जेब भी भारी होगी।
मंगलवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बहुत दिन बाद खुश होने का मौका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 44 रुपए 50 पैसे की कमी कर दी है। जिससे निश्चित रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को भारी राहत पहुंचेगी।
मंगलवार से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर राजधानी दिल्ली में 44 रुपए 50 पैसे सस्ता होने की वजह से अब पब्लिक को पहले के मुकाबले 41 रुपए कम देने होंगे। जिसके चलते अब राजधानी दिल्ली में 1762 रुपए में कमर्शियल गैस सिलेंडर खरीदना पड़ेगा।कोलकाता में 44 रुपए 50 पैसे की कमी के बाद अब गैस सिलेंडर की कीमत 1868 रुपए 50 पैसे हो गई है, जबकि पहले इसके लिए 1913 रुपए खर्च करने पड़ रहे थे।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 42 रुपए घटकर 1713 रुपए 50 पैसे रह गई है। चेन्नई में सिलेंडर की कीमत अब 19 21 रुपए 50 पैसे रह गई है।उधर पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले 14 किलो 200 ग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।