श्रीनगर। कठुआ के बिलावर में 9 दिन के भीतर शुरू हुए तीसरे एनकाउंटर में सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है। पंचतीर्थी मंदिर के पास छिपे तीन आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद के बिलावर इलाके में पंचतीर्थी मंदिर के पास छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है।सेना की राइजिंग स्टार कार्पस के मुताबिक पंचतीर्थी मंदिर के पास तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। यह एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए अभियान चला रहे सुरक्षा बलों को सोमवार की देर रात इलाके में संदिग्ध गतिविधियों होने की सूचना मिली।
इसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने जैसे ही सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया, वैसे ही जंगल में छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।मुठभेड़ स्थल पर कश्मीर पुलिस के डीजी नलिन प्रभात भी इलाके में मौजूद है। एनएसजी, सीआरपीएफ और बीएसएफ भी स्निपर डॉग्स के साथ-साथ इलाके में ड्रोन से आतंकियों की तलाश कर रही है।उल्लेखनीय है कि पिछले 9 दिनों के भीतर कठुआ में आतंकवादियों के साथ यह तीसरी मुठभेड़ हैं।