दावा-पुलिस ने ईदगाह जाने से अखिलेश यादव को रोका- आधे घंटे तक..

Update: 2025-03-31 08:23 GMT

लखनऊ। ईदगाह पर नमाजियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें ईदगाह आने से रोका और वह बड़ी मुश्किल से ईदगाह तक पहुंच सके। उन्होंने देश के संविधान को आज सबसे बड़ा खतरा बताया है।

सोमवार को राजधानी लखनऊ के ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने के लिए आए नमाजियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पुलिस ने उन्हें ईदगाह आने से रोका और वह बड़ी मुश्किल से ईदगाह तक नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए आ सके हैं।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि रास्ते में कभी भी पुलिस द्वारा इतनी बेरिकेडिंग की गई थी जितनी आज मेरे ईदगाह आने को लेकर की गई है।

उन्होंने कहा है कि आधे घंटे तक रास्ते में तैनात पुलिस द्वारा मेरी फ्लीट को रोका गया, मैंने जब फ्लीट रोकने की वजह पूछी तो किसी भी अफसर के पास मेरे सवाल का जवाब नहीं था।उन्होंने रास्ते में रोके जाने को लेकर कहा है कि यह धमकी है और तानाशाही है, आज देश के संविधान को सबसे बड़ा खतरा है।

Similar News