अखिलेश को नहीं महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर विश्वास- कसा तंज बोले..

Update: 2025-02-14 10:31 GMT

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ- 2025 को लेकर मेला प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे श्रद्धालुओं के आंकड़ों को लेकर सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि महाकुंभ में 50 नहीं बल्कि 60 करोड लोग आए हैं। कुंभ में अगर व्यवस्था सही रहती तो लोगों को अव्यवस्थाओं का सामना नहीं करना पड़ता।

शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। 2 घंटे के वाराणसी प्रवास पर बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के संगम स्नान को लेकर जारी किए जा रहे आंकड़ों के संबंध में सरकार के ऊपर तंज करते हुए कहा है कि महाकुंभ में 50 नहीं बल्कि 60 करोड लोग आए हैं।

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा है कि महाकुंभ को लेकर अगर प्रयागराज व आसपास के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर सही रहा होता तो महाकुंभ में आ रहे लोगों के अलावा अन्य व्यक्तियों को भी किसी भी तरह की असुविधा नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं के अलावा अन्य लोग भी रोजाना जगह जगह लगने वाले जाम से बुरी तरह से परेशान है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि कुंभ में जिन लोगों की जान चली गई है उनकी सूची भी सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर कसे तंज में कहा है कि अमेरिका से प्रधानमंत्री ऐसा व्यापार लेकर आए, जिससे हमारे देश के लोगों की खुशहाली हो।

Similar News