टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार से लगी आग- किसानों की गन्ने की फसल..

Update: 2025-02-14 09:48 GMT

खतौली। जंगल में खेत के ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाने से दो किसानों की छः बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है। जंगल में लगी आग ने पूरे गांव में बुरी तरह से हड़कंप मचा दिया।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के गांव टिटौड़ा के रहने वाले किसान प्रताप सिंह पुत्र भूंडिया तथा संजय पुत्र कालूराम के जंगल स्थित खेतों के ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार वातावरण चल रही तेज हवाओं की वजह से टूट कर गन्ने की फसल पर गिर गया। जिसे किसानों की गन्ने की फसल धूं धूं करके जले लगी। आसमान में उठ रही आग की लपटों एवं धुएं काले बादलों को देकर जंगल में दौड़े ग्रामीणों ने सामूहिक रुप से प्रयास करते हुए आग को अन्य खेतों तक बढने से रोक दिया।

किसानों के सामूहिक प्रयास से जंगल में लगी आग बुझ गई, लेकिन उस समय तक प्रताप सिंह की चार बीघा तथा संजय की दो बीघा गन्ने की फसल को आग जला कर राख कर चुकी थी। घटना के बाद पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। उनका कहना है कि यदि समय रहते बिजली की लाइन की मरम्मत कर दी जाती तो आग लगने की इस घटना को टाला जा सकता था।

Similar News