सिपाही भर्ती परीक्षा-दौड़ते दौड़ते गिरे अभ्यर्थियों की टूटी हड्डियां

Update: 2025-02-14 07:34 GMT

मुरादाबाद। 9 वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शारीरिक परीक्षा में रेस के दौरान दौड़ते दौड़ते जमीन पर गिरे तीन अभ्यर्थियों के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। ग्राउंड पर मौजूद मेडिकल टीम प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गई।

मुरादाबाद में 9 वीं बटालियन पीएसी के ग्राउंड पर चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की शारीरिक परीक्षा के दौरान ग्राउंड पर रेस लगा रहे तीन अभ्यर्थी दौड़ते दौड़ते अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े। जिसके चलते तीनों के पैर में फ्रैक्चर आने की वजह से पैर की हड्डियां टूट गई। ग्राउंड पर मौजूद मेडिकल टीम ने लड़खड़ाकर गिरे अभ्यर्थियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस की मदद से तुरंत जिला अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भिजवाया।

विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित रूप से अभ्यास नहीं किए जाने की वजह से अभ्यर्थियों के सामने इस तरह की दिक्कत उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया है कि बिना पूर्वाभ्यास के रेस लगाने से पहले संबंधित की मसल्स फ्रैक्चर होती है और अगर उसके बाद भी रेस लगाते रहे तो हड्डी फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है।

Similar News