चलती रोडवेज बस में अचानक लगी आग- ड्राइवर कंडक्टर ने कूद कर बचाई..

Update: 2025-01-18 11:19 GMT

फतेहपुर। खदैनी नदी पुल के पास हुए हादसे में सड़क पर जा रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। बस के आग का गोला बनते ही ड्राइवर और कंडक्टर किसी तरह से बस से कूद गए। जिससे दोनों की जान बच गई। गनीमत इस बात की रही जिस समय बस में आग लगी उस वक्त कोई यात्री नहीं था।

शनिवार को फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस का चालक और परिचालक बस को लेकर यमुना कटरी के कोट गांव से सवारियां लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही यह रोडवेज बस खखरेरू थाना क्षेत्र के ससुर खदैनी नदी पुल के पास पहुंची तो अचानक रोडवेज बस में आग लग गई। अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग को बुझाने के लिए ड्राइवर ने बस रोकी और उसमें लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेजी के साथ बढ़ती गई और देखते ही देखते उसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

देखते ही देखते आग का गोला बनी बस में सवार चालक और परिचालक ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है जिस समय बस में आग लगी उस वक्त उसमें कोई यात्री नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई है।

Similar News