कोटा। NEET की तैयारी करने के लिए कोचिंग नगरी कोटा में पहुंचे उड़ीसा के रहने वाले एक और स्टूडेंट की जान चली गई है। निजी कोचिंग संस्थान से NEET की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने मौत को गले लगाते हुए पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।
शुक्रवार को कोटा के विज्ञान नगर थाना प्रभारी लाल सिंह तंवर ने बताया है कि शहर की अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में एक NEET स्टूडेंट द्वारा पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लेने की जानकारी बृहस्पतिवार की देर रात मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हॉस्टल के कमरे के भीतर पंखे से फांसी के फंदे पर झूल रहे स्टूडेंट के शव को नीचे उतरवा कर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
उन्होंने बताया है कि स्टूडेंट के सुसाइड की बाबत उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद स्टूडेंट का पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था। फिलहाल सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले 10 दिनों के भीतर कोटा में पढ़ाई करने के लिए आए कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह तीसरा मामला है।