सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में हो रही बरसात से अचानक नदी में आए पानी को देखकर शाकुंभरी देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते लबालब हुई नदी के पानी ने मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का रास्ता रोक दिया है।
बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सिद्ध पीठ माता शाकुंभरी देवी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं में उस समय बुरी तरह से भगदड़ मच गई जब शिवालिक पहाड़ियों में हो रही बारिश का पानी अचानक से नदी में आ गया। नदी में आए पानी को देखकर मंदिर पर प्रसाद लगा चढ़ाने को लाइन में लगे लोगों के अलावा मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। नदी के बीच से होकर जा रहे लोगों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई है। अचानक आए पानी से नदी अब पूरी तरह से लबालब होकर बह रही है, जिससे मंदिर जा रहे लोगों का रास्ता बंद हो गया है और वह भूरा देव के मंदिर पर इकट्ठा होकर पानी के उतरने का इंतजार कर रहे हैं । नदी में पानी आने से मंदिर के आसपास दुकान लगाने वाले लोगों को भी नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा है।