हार को बयां करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं : पंत
पंत ने यहां रविवार को पहले क्वालीफायर में कांटे के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कहा कि यह हार निराशाजनक है
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने यहां रविवार को पहले क्वालीफायर में कांटे के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद कहा कि यह हार निराशाजनक है। उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं कि वह यह बता पाएं कि ऐसा क्यों हुआ।
पंत ने मैच के बाद कहा, " हम सिर्फ एक चीज कर सकते हैं वो है अपनी गलतियों को सुधारना और अगले मुकाबले की ओर देखना। मुझे लगता है कि टॉम करेन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके आखिरी ओवर में रन चले गए। मैं समझता हूं कि जिस गेंदबाज का दिन अच्छा जा रहा हो, उसे आखिरी ओवर देना अच्छा है। हमने स्कोरबाेर्ड एक अच्छा स्कोर लगाया, लेकिन उन्होंने पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी की और हम पर्याप्त विकेट नहीं ले पाए और जीत हार में यही प्रमुख कारण रहा। एक क्रिकेटर के तौर पर हम अपनी गलतियों को सुधारेंगे और यहां से सीखेंगे और अगले मैच पर ध्यान लगाएंगे। मुझे उम्मीद है कि हम दूसरा क्वालीफायर जीतेंगे और फाइनल में जगह बनाएंगे। "
वार्ता