रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला

रोहित शर्मा को ही एक और बड़े तौर पर बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।;

Update: 2025-03-15 06:23 GMT

नई दिल्ली। चैंपियन ट्रॉफी- 2025 की खिताबी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को जीवन दान मिल गया है। जिसके चलते इसी साल के जून महीने से अगस्त के बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

शनिवार को पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और दुबई में खेली गई चैंपियन ट्रॉफी- 2025 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी को जीवन दान मिल गया है ।

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लिए गए बड़े फैसले में जून महीने से लेकर अगस्त के बीच इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा ही एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था, इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर संकट के बादल उमड़ने लगे थे। हालात यहां तक बने थे कि अंतिम टेस्ट में रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर लिया था और इस अंतिम टेस्ट की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी।

अब चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 में टीम इंडिया को हासिल हुई बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पूरा समर्थन मिला है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ता समिति ने रोहित शर्मा को ही एक और बड़े तौर पर बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।Full View

Tags:    

Similar News