हम अच्छी शुरुआत का अंत में फायदा उठाने में नाकाम रहे : रोहित शर्मा

कप्तान ने कहा, “ अच्छी शुरुआत के बाद हमें छोटी-छोटी साझेदारियां करनी पड़ीं, लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे

Update: 2021-09-24 11:47 GMT

अबू धाबी। गत आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां गुरुवार को आईपीएल के दूसरे चरण के पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से हारने के बाद कहा कि टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली अच्छी शुरुआत का अंत में फायदा उठाने में विफल रही।

रोहित ने कहा, " कुछ क्षेत्रों में हमसे गलती हुई। हमने काफी अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम पारी के अंत तक पर्याप्त स्कोर तक नहीं पहुंच सके। मुझे लगा कि यह एक अच्छी पिच है और हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत भी मिली, लेकिन हम इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। हमने शुरुआत में गेंदबाजी भी अच्छी नहीं की। मैं इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहता, क्योंकि अक्सर ऐसा हो सकता है और आपको आगे बढ़ना होगा। "

मुंबई के कप्तान ने कहा, " अच्छी शुरुआत के बाद हमें छोटी-छोटी साझेदारियां करनी पड़ीं, लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। नए बल्लेबाजों के लिए गेंद को हिट करना आसान नहीं होता। ऐसा ही कुछ पिछले मैच में भी हुआ था। हम इस समस्या काे सुलझाएंगे। अंक तालिका में आपका स्थान हमेशा आपके दिमाग में रहता है। हम अभी भी तालिका के बीच में हैं, इसलिए हमें वापसी करनी होगी और लड़ना होगा। उम्मीद है कि हमें कुछ मैचों में जीत हासिल होगी। "


वार्ता

Tags:    

Similar News