शाहीन अफरीदी की ठुकाई करने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

2021 में उस समय सामने आई थी, जब उन्होंने उप कप्तान के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिलाया था।

Update: 2024-10-29 12:11 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2021 में हुए t20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की ठुकाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के बाद सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर विराम लगाते हुए सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। अपने करियर में 225 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने t20 विश्व कप के तीन संस्करण में हिस्सा लिया था।

मैथ्यू वेड की सबसे यादगार उपलब्धि वर्ष 2021 में उस समय सामने आई थी, जब उन्होंने उप कप्तान के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिलाया था।

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर रोमांचक सेमीफाइनल जीत में सिर्फ 17 गेंद पर उन्होंने 41 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की जमकर ठुकाई की थी।Full View

Tags:    

Similar News