रवि ब्रदर्स ने जीता स्वास्तिक कप का खिताब

यॉर्क क्लब को रविवार को सात विकेट से हरा कर स्वास्तिक कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।;

Update: 2020-10-11 13:08 GMT

नई दिल्ली। यश राणा (56), निखिल मेहंदीरत्ता (3/23) और आयुष डूसूजा (38) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रवि ब्रदर्स ने यॉर्क क्लब को रविवार को सात विकेट से हरा कर स्वास्तिक कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

पहले खेलते हुए यॉर्क क्लब की टीम राजेश (45) की बदौलत 29.3 ओवर में 127 रन बना कर आउट हो गई। रवि ब्रदर्स की तरफ से निखिल मेहंदीरत्ता ने तीन विकेट लिए। जबाब में रवि ब्रदर्स ने यश राणा (56) और आयुष डूसूजा (38) की बदौलत लक्ष्य को तीन विकेट पर 131 रन बना कर हासिल कर लिया।

यश राणा को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन, निखिल को बेस्ट बोलर और यार्क क्लब के हितेश कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार टूर्नामेंट के चेयरमैन सुमित शर्मा ने प्रदान किया।

Tags:    

Similar News