चैंपियन ट्रॉफी- गावस्कर पठान की टीम से अक्षर, सुंदर एवं अर्शदीप बाहर
रवि बिश्नोई, शिवम दुबे एवं रियान पराग को भी गावस्कर पठान की टीम में जगह नहीं मिली है।;
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर एवं इरफान पठान की ओर से संयुक्त रूप से चैंपियन ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से अक्षर पटेल व वाशिंगटन सुंदर एवं अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया गया है। रवि बिश्नोई, शिवम दुबे एवं रियान पराग को भी गावस्कर पठान की टीम में जगह नहीं मिली है।
चैंपियन ट्रॉफी अगले महीने से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका अफ़गानिस्तान और बांग्लादेश की ओर से अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया गया है, जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमों की घोषणा किया जाना अभी बाकी है।
इस बीच भारतीय टीम के ऐलान से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर एवं इरफान पठान ने आपस में मिल कर चुनी टीम से कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।
अक्षर पटेल व वाशिंगठन सुंदर एवं अर्शदीप सिंह को गावस्कर पठान की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इनके अलावा रवि बिश्नोई शिवम दुबे और रियान पराग भी गावस्कर पठान की टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।
चैंपियन ट्रॉफी- 2025 के लिए सुनील गावस्कर एवं इरफान पठान की ओर से चुनी गई टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज एवं नीतीश कुमार रेड्डी को स्थान दिया गया है।