IPL क्वालीफायर 2 मुकाबले में हार के बाद खिलाड़ी पर जुर्माने की मार
बीसीसीआई की ओर से टीम के ऑलराउंडर पर मैच फीस का दस फीसदी का जुर्माना ठोका गया है।
चेन्नई। एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर-2 मुकाबले में हार का वरण करने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी को जुर्माने का शिकार होना पड़ा है। बीसीसीआई की ओर से टीम के ऑलराउंडर पर मैच फीस का दस फीसदी का जुर्माना ठोका गया है।
शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज पर जुर्माना ठोका गया है है। हेटमायर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बनाई गई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार की रात खेले गए आईपीएल क्वालीफायर 2 के इस मुकाबले में टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैदराबाद सनराइजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के मुकाबले में नो विकेट खोकर 175 रन बनाए थे।
रनों का पीछा करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर के कोटे में केवल सात विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। इस तरह से हैदराबाद की टीम ने 2018 के बाद अब 6 साल के उपरांत फाइनल में प्रवेश किया है। मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है।
हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक इस बात की खुलकर जानकारी नहीं दी गई है कि हेटमायर के खिलाफ किस वजह से यह जुर्माने की कार्यवाही की गई है। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि राजस्थान के बल्लेबाज ने अपनी गलती को स्वीकार किया है।