शारजाह। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने शारजाह के छोटे मैदान और मनमाफिक पिच का पूरा फायदा उठाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन पर रोककर मुकाबला 34 रन से जीत लिया।
मुंबई ने आईपीएल 13 में तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। मुंबई की पांच मैचों में यह तीसरी जीती थी और उसके छह अंक हो गए हैं। बेंगलुरु को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई का 208 का स्कोर शारजाह के इस मैदान पर आईपीएल में लगातार सातवां 200 से ऊपर का स्कोर रहा लेकिन हैदराबाद 200 का आंकड़ा पार करने में विफल रही और उसे हार का सामना करना पड़ा।
वार्ता