दुबई। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का कहना है कि कोरोना महामारी के बीच अप्रत्याशित समय में इस बार आईपीएल का आयोजन खास होगा।
रॉबिन उथप्पा इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए लंबे समय तक खेले हैं लेकिन इस बार वह राजस्थान की ओर से खेलेंग। आईपीएल का आयोजन दर्शकों के बिना जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया जाएगा।
रॉबिन उथप्पा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस अप्रत्याशित समय में हम सामान्य स्थिति के लिए तरस रहे थे। यह टूर्नामेंट और खेल हमें सामान्य जीवन की भावना को वापस लाने में मददगार साबित होगा। कोरोना के बीच दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक इस टूर्नामेंट को देखने के लिए बहुत उत्सुक होंगे। इस मायने में यह एक बड़ा आईपीएल होने जा रहा है।"
2008 में शेन वार्न की कप्तानी पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान की टीम के इस बार चैंपियन बनने की उम्मीदों पर उन्होंने कहा, "जैसा कि अन्य टीमों की इच्छा है, वैसे ही हमारी टीम भी मैदान में उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है और मुझे उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट जीतेंगे।" (वार्ता) शोभित