ओडिशा के खिलाफ मुम्बई सिटी का पलड़ा भारी
बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।;
पणजी। अपने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुम्बई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
मुम्बई तीन मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है और ओडिशा के खिलाफ जीत उसे पहले स्थान पर काबिज एटीके मोहन बागान के नौ अंकों के बराबर पहुंचा देगी। अहमद जोहो, रॉलिन बोर्गेज और एडम ले फोन्ड्रे ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अब वे यहां भी उसे जारी रखना चाहेंगे।
कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, "मेरे लिए कोई दावेदार नहीं है। विशेष परिस्थितियों के कारण यह सीजन बहुत ही अलग सीजन है। मेरा ध्यान अपनी टीम पर है और मुझे उसमें सुधार करना है। हमने कुछ मैच जीते हैं, लेकिन हमें अभी भी कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है।"
दूसरी तरफ, ओडिशा एफसी सही फॉर्म में नहीं है और उसके पास अब तक केवल एक ही अंक है। इसके बावजूद लोबेरा को लगता है कि यह एक कड़ा मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, "हर एक मैच अलग है। ओडिशा एक अच्छी टीम है। उनके पास अनुभवी कोच है और हमारे लिए यह एक कड़ा मुकाबला होगा।"
ओडिशा के कोच स्टुअर्ट बॉक्सटर की टीम ने तीन मैचों में अब तक केवल दो ही गोल किये हैं। डिफेंस में कई गलतियों के कारण वह गोल करने में असमर्थ रही है। बॉक्सटर का मानना है कि समय के साथ गोल होंगे।
बॉक्सटर ने कहा, "यह फिनिशिंग और कॉम्बिनेशन को लेकर है। हम इन सभी चीजों पर बहुत मेहनत कर रहे हैं। लेकिन हमारा बॉल पजेशन सही नहीं रहा है। हमने कई बार गोल करने के मौके गंवाए। हम उस पर काम कर रहे हैं और मुझे लगता है कि पजेशन बेहतर रहा है।"