वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के टीम सिलेक्शन में कोहली को..

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रंखला के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है

Update: 2022-07-14 09:55 GMT

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रंखला के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए घोषित की गई 18 सदस्यीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। जबकि पिछले काफी समय से फलॉप चल रहे विराट कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई महीने के अंत में होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रंखला के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कैरेबियाई दौरे पर जाने वाली 18 सदस्यीय टीम का चयन करते हुए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा टी-20 सीरीज के लिए कप्तान होंगे। जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

टीम चयन में आश्चर्यजनक बात यह रही है की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की एक बार फिर से वापसी हो गई है। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर को पहले टी-20 विश्व कप में मौका मिला था, लेकिन इसके बाद वह केवल एक ही सीरीज खेल पाए थे और उसके बाद बाहर कर दिए गए थे।

भारतीय टीम में चयनित किए गए खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल', सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव', भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल है।

'केएल राहुल और कुलदीप यादव को शामिल करना फिटनेस पर निर्भर करता है।

Tags:    

Similar News