जय शाह ने गांगुली के इस्तीफे की खबरों की खारिज- सौरव ने दिए यह संकेत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के क्रिकेट में 30 साल पूरे होने पर किए गए ट्वीट ने चौतरफा भूचाल ला दिया है
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के क्रिकेट में 30 साल पूरे होने पर किए गए ट्वीट ने चौतरफा भूचाल ला दिया है। उधर जय शाह ने सौरव गांगुली के बीसीसीआई से इस्तीफे की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
दरअसल बुधवार को सौरव गांगुली ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर कर दी थी। इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के अपने सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। गांगुली का कार्यकाल इसी साल के सितंबर महीने में समाप्त होना है। गांगुली ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा कि साल 2022 क्रिकेट में मेरा तीसवां साल है। मैंने वर्ष 1992 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उस समय से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम यह बात है कि इसमें मुझे आप सभी लोगों का सपोर्ट दिया है। मैं हर व्यक्ति को इसके लिए थैंक यू कहना चाहता हूं जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे हैं। मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की आज मैं कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहा हूं। जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली ने हाल ही में पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने वाली लगी थी कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। मीडिया में जारी खबरों में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी का गांगुली को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है।