दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को मिली 10 विकेट से करारी हार - सीरीज...

जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खेलते हुए 337 रन का स्कोर बनाया था।

Update: 2024-12-08 06:10 GMT

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की खेली जा रही टेस्ट मैच की सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार दे दी है। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट मैच जीता था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम 1 - 1 से बराबर पर चल रही है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खेलते हुए 337 रन का स्कोर बनाया था।

जिसके जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में भी 175 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन बनाने थे जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से बना लिए । इसके साथ ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया है। पांच टेस्ट मैचों की चल रही इस सीरीज में अब भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम एक एक से बराबर पर है।Full View

Tags:    

Similar News