भारत ने फतह किया चेन्नई का किला- पहले टेस्ट में बांग्लादेश को रौंदा

ठीक-ठाक खेल रहे शाकिब उल हसन को आउट कर भारत को दिन की पहली और पारी की पांचवी सफलता दिलाई

Update: 2024-09-22 06:53 GMT

चेन्नई। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर मुकाबला 280 रन से जीत लिया है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह गिरा दी।

रविवार को टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 280 रन से मुकाबला जीत लिया है। 515 रन का पीछा कर रही बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई।

चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का पहला घंटा बांग्लादेश के नाम रहा। जिसके चलते कल के अविजित बल्लेबाज शाकिब उल हसन तथा कप्तान शांतो ने संभलकर खेलते हुए कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।

कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी करने के लिए गेंद थमाई तो सवेरे से ठीक-ठाक खेल रहे शाकिब उल हसन को आउट कर भारत को दिन की पहली और पारी की पांचवी सफलता दिलाई। यशस्वी जायसवाल ने शार्ट लेग पर शाकिब अल हसन का शानदार कैच पकड़ा। शाकिब 25 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।

इसके बाद गेंदबाजी करने के लिए आए रविन्द्र जडेजा ने लिटन दास को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। यह दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा का पहला विकेट था।

रविचंद्रन अश्विन ने मेहंदी हसन मेराज को आउट करते हुए दूसरी पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। मेहंदी हसन बड़ा शाट लगाने के प्रयास में लॉन्ग आंफ पर खड़े रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे ।

रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेशी कप्तान शांतो के रूप में बड़ी मछली फंसाते हुए उन्हें 82 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। शांतो का कैच जसप्रीत बुमराह ने शानदार तरीके से पकड़ा।

अश्विन को छठी सफलता तस्कीन अहमद के रूप में हासिल हुई। अंत में रविंद्र जडेजा ने हसन मोहम्मद को क्लीन बोल्ड करते हुए बांग्लादेश की परी का 234 पर बिस्तर बांध दिया।

इस तरह टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच 280 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Tags:    

Similar News