टीम इंडिया के बॉलिंग कोच की इन्हें मिली जिम्मेदारी- बांग्लादेश के...

टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपनी कमान संभाल लेंगे।

Update: 2024-08-14 10:35 GMT

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए बॉलिंग कोच का चयन करते हुए उसके नाम का ऐलान कर दिया है।‌ टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपनी कमान संभाल लेंगे।

बुधवार को साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे मोर्ने मॉर्केल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए गौतम गंभीर ने खुद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल को भारत की सीनियर पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की डिमांड उठाई थी।

बुधवार को टीम इंडिया के बॉलिंग कोच नियुक्त किए गए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स के लिए भारत टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ काम किया था। मोर्ने मॉर्केल का गेंदबाजी करियर दमदार रहा है और वह कोचिंग में भी अब निरंतर अपनी छाप छोड़ते हुए आ रहे हैं।

टीम इंडिया के नये बॉलिंग कोच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से सचिव जय शाह द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि मोर्ने मॉर्केल बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचो की सीरीज के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।

Tags:    

Similar News