आ रहा है FAU-G, भारत के वीर देंगे PUBG को टक्कर, करें रजिस्ट्रेशन
FAU-G गेम के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो चुका हैं।;
मुंबई। FAU-G गेम के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो चुका हैं। बाॅलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर के द्वारा इसकी जानकारी दी है।
FAU-G एक मेड इन इंडिया गेम है. कुछ माह पहले भारत में PUBG Mobile को बैन किए जाने के बाद से इस गेम की चर्चा खूब होने लगी है।
PUBG Mobile की तरह यह भी एक बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play) स्टोर पर bit.ly/37hijcQ मौजूदा लिंक से प्री-रजिस्ट्रेशन करे।
प्री-रजिस्ट्रेशन करा लेने पर यूजर्स को गेम लॉन्च होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा। अक्षय कुमार के ट्वीट के अनुसार यह गेम 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लॉन्च होने वाला है। जिसके प्री-रजिस्ट्रेशन पहले से ही 29 दिसंबर से चालू है।