इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से पीटा
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
कार्डिफ ।तेज गेंदबाज साकिब मोहम्मद (42 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज डेविड मलान (नाबाद 68) तथा जैक क्राउली (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले वनडे में गुरूवार को नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान की टीम साकिब की शानदार गेंदबाजी के सामने 35.2 ओवर में मात्र 141 रन पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान के लिए ओपनर फखर जमान ने सबसे ज्यादा 47 और शादाब खान ने 30 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से साकिब के चार विकेटों के अलावा क्रैग ओवरटन और मैथ्यू पार्किंसन ने दो-दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ओपनर फिलिप शाह को टीम के 22 के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद मलान और क्राउली ने इंग्लैंड को कोई और नुकसान हुए बिना 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत दिला दी । इंग्लैंड ने 21.5 ओवर में एक विकेट पर 142 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। मलान ने 69 गेंदों पर नाबाद 68 रन में आठ चौके लगाए जबकि क्राउली ने 50 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके लगाए। साकिब को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
वार्ता