निशानेबाजी में अवनी लेखरा ने रचा इतिहास-जीता कांस्य पदक
ब्रोंज मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 445.9 का स्कोर किया और पदक बटोरने में सफल रही ।
टोक्यो। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किए जा रहे पैरालंपिक खेलों में भारत की अवनी लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। मुकाबले के दौरान भारतीय निशानेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 445.9 का स्कोर किया और पदक बटोरने में सफल रही ।
टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक में अवनी लेखरा का यह दूसरा पदक है। इससे पूर्व अवनी लेखरा गोल्ड मेडल जीत चुकी है। उधर नोएडा के जिला अधिकारी सुहास यतीराज ने बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 स्पर्धा के ग्रुप ए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है। उन्होंने इस मुकाबले में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजरू को करारी शिकस्त दी है। इसके अलावा पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता है।