नई दिल्ली। पूर्व रेसर अकबर इब्राहिम निर्विरोध भारतीय मोटरस्पोटर्स क्लब (एफएमएससीआई) के सोमवार को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए।
कोरोना वायरस के कारण क्लब की वार्षिक आम बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई जहां इब्राहिम को अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वह 2016-18 में भी अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय उन्होंने जे पृथ्वीराज की जगह ली थी।
इब्राहिम ने बयान जारी कर कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि महामारी के कारण यह साल काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण रहा है। मुझे यकीन है कि एफएमएससीआई स्थिति को देखते हुए काम करेगा।"
इस बीच फारुख अहमद को निर्विरोध क्लब का उपाध्यक्ष चुना गया है। एफएमएससीआई के अंतर्गत 1200 से ज्यादा पंजीकृत एथलीट हैं।
वार्ता