प्रथम आईटी क्रिकेट लीग कप पर झुंझुनू आईटी स्टार्स का कब्जा

प्रथम आईटी क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता ऋतेष कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की 12 टीमों के 171 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।;

Update: 2019-10-09 09:29 GMT

जयपुर। प्रथम राजस्थान आईटी क्रिकेट लीग 2019 के फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में आईटी स्टार्स झुंझुनू ने आईटी हीरोज जयपुर को 27 रनों से परास्त कर लीग ट्रोफी पर कब्जा किया। इस फाइनल मैच के साथ ही भवानी निकेतन क्रिकेट ग्राउंड में 4 अक्टूबर से जारी लीग का समापन हो गया।




 



फाइनल मैच देखने जिला कलक्टर  जगरूप सिंह यादव भी पहुंचे एवं पदेन संयुक्त सचिव तथा उन्होंने एवं तकनीकी निदेशक डीओआईटी  भंवर सिंह नाथावत ने दोनों टीमों की होसला अफजाई qqकी तथा मैच के बाद विजेता टीम को तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।


फाइनल मुकाबले में झुंझुनू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 108 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जयपुर हीरोज 81 रन ही बना सके।


प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता  ऋतेष कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों की 12 टीमों के 171 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक भवानी निकेतन क्रिकेट ग्राउण्ड मे किया गया। 

Tags:    

Similar News